भवानी भाई संगठन के आधार गरीबों के मसीहा सदेव पूजनीय रहेंगे-यशपाल
पांचवी पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस ने गांधी पार्क में दी श्रद्धांजलि।
बीकानेर। बीकानेर के पूर्व महापौर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भवानी शंकर शर्मा की पांचवी पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय गांधी पार्क में जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि शब्दांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ।
भवानी भाई के तेल चित्र पर पुष्पहार और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए यशपाल गहलोत ने कहा की भवानी भाई संगठन के आधार स्तंभ रहे उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने मजबूती पाई किसी भी पद पर रहे भवानी भाई ने कभी संगठन से हटकर कोई कार्य नही किया। नगर विकास न्यास अध्यक्ष, खादी बोर्ड अध्यक्ष और महापौर के कार्यकाल में उन्होंने हर व्यक्ति की मदद करने उसके कार्य को करने में प्राथमिकता दी यही कारण रहा कि भवानी भाई को गरीबों का मसीहा भी कहा जाता रहा। आज भी उनके कार्यों को बीकानेर ही नही संपूर्ण राजस्थान याद करता है। हमारा प्रयास रहेगा की भवानी भाई की तरह पार्टी के प्रति निष्ठा और विश्वास के साथ कार्य करते रहे।
ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा एवम सुमित कोचर ने कहा की भवानी भाई हमेशा याद किए जाते रहेंगे क्योंकि इंसा आता है। अपने लिए लेकिन वो महान हो जाता है जो कार्य करता है दूसरो के लिए यही खूबी भवानी भाई को अलहदा करती थी।
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने भवानी भाई की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की जिस तरह भवानी भाई ने ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर प्रदेश महासचिव प्रभारी तक संगठन को एक सूत्र में बांधे रखा वो हर किसी के बूते की बात नही अपनी मधुर मीठी मुस्कान के साथ वे हर समस्या का निदान अपने अनुभव के आधार पर चुटकियों में हल कर देते थे।
आभार ज्ञापित करते हुए राहुल जादूसंगत ने कहा की भवानी भाई एकमात्र ऐसे व्यक्ति रहे जिन्होंने अपने कार्यकाल में निगम द्वारा बीकानेर के महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियो की स्मृति को चिरस्थाई बनाए रखने का कार्य किया इसलिए वे सदेव अमर रहेंगे।
श्रृद्धांजलि सभा को वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेमरत्न जोशी (पट्टू), विजय आचार्य महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव उमा सुथार, आशा देवी स्वामी, सुषमा बारूपाल, शहर जिला सचिव मनोज चौधरी,जयदीप सिंह जावा, विकास तंवर,पूर्व पार्षद गजानंद शर्मा, जितेंद्र शर्मा,डॉक्टर मिर्जा हैदर बेग सहित कांग्रेस जन मौजूद थे।
पांचवी पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस ने गांधी पार्क में दी श्रद्धांजलि।
बीकानेर। बीकानेर के पूर्व महापौर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भवानी शंकर शर्मा की पांचवी पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय गांधी पार्क में जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि शब्दांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ।
भवानी भाई के तेल चित्र पर पुष्पहार और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए यशपाल गहलोत ने कहा की भवानी भाई संगठन के आधार स्तंभ रहे उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने मजबूती पाई किसी भी पद पर रहे भवानी भाई ने कभी संगठन से हटकर कोई कार्य नही किया। नगर विकास न्यास अध्यक्ष, खादी बोर्ड अध्यक्ष और महापौर के कार्यकाल में उन्होंने हर व्यक्ति की मदद करने उसके कार्य को करने में प्राथमिकता दी यही कारण रहा कि भवानी भाई को गरीबों का मसीहा भी कहा जाता रहा। आज भी उनके कार्यों को बीकानेर ही नही संपूर्ण राजस्थान याद करता है। हमारा प्रयास रहेगा की भवानी भाई की तरह पार्टी के प्रति निष्ठा और विश्वास के साथ कार्य करते रहे।
ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा एवम सुमित कोचर ने कहा की भवानी भाई हमेशा याद किए जाते रहेंगे क्योंकि इंसा आता है। अपने लिए लेकिन वो महान हो जाता है जो कार्य करता है दूसरो के लिए यही खूबी भवानी भाई को अलहदा करती थी।
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने भवानी भाई की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की जिस तरह भवानी भाई ने ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर प्रदेश महासचिव प्रभारी तक संगठन को एक सूत्र में बांधे रखा वो हर किसी के बूते की बात नही अपनी मधुर मीठी मुस्कान के साथ वे हर समस्या का निदान अपने अनुभव के आधार पर चुटकियों में हल कर देते थे।
आभार ज्ञापित करते हुए राहुल जादूसंगत ने कहा की भवानी भाई एकमात्र ऐसे व्यक्ति रहे जिन्होंने अपने कार्यकाल में निगम द्वारा बीकानेर के महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियो की स्मृति को चिरस्थाई बनाए रखने का कार्य किया इसलिए वे सदेव अमर रहेंगे।
श्रृद्धांजलि सभा को वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेमरत्न जोशी (पट्टू), विजय आचार्य महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव उमा सुथार, आशा देवी स्वामी, सुषमा बारूपाल, शहर जिला सचिव मनोज चौधरी,जयदीप सिंह जावा, विकास तंवर,पूर्व पार्षद गजानंद शर्मा, जितेंद्र शर्मा,डॉक्टर मिर्जा हैदर बेग सहित कांग्रेस जन मौजूद थे।