नन्हीं बालिका अर्शीन आयत को इंडियाज़ मोस्ट टेलेंटेड किड्स अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित।



 

कोरोना से बचाव हेतु बनाये गए वीडियो से प्रभावित होकर किया सम्मानित। 

मुम्बई की प्रतिष्ठित संस्था नवभारत ज्ञानपीठ ने नवाज़ा सम्मान से। 

अर्शीन आयत  ने वीडियो द्वारा आमजन को समझाया रक्तदान का महत्व। 

बीकानेर। मुम्बई की प्रतिष्ठित संस्था नवभारत ज्ञानपीठ की तरफ से मोहल्ला चूनगरान, बीकानेर की नन्हीं बालिका अर्शीन आयत को इंडियाज़ मोस्ट टेलेंटेड किड्स अचीवमेंट अवार्ड्स से नवाजा गया है। संस्था के निदेशक जी एस रहाणे ने बताया कि उन्हें ये अवार्ड कोरोना से बचाव हेतु बनाये गए वीडियो से प्रभावित होकर दिया गया है। क्योंकि कोरोना से बचाव हेतु बच्चों के लिए कोई अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बनी है। ध्यान रहे उससे पूर्व ये अवार्ड विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन को भी मिल चुका है।

 

 

सोफिया स्कूल में एच के जी कक्षा में पढ़ने वाली अर्शीन आयत को इसी साल फरवरी में दुबई की एक संस्था द्वारा सुपरटेलेंड इंटरनेशनल किड्स अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है।

 

 

अर्शीन आयत मात्र 3 वर्ष की उम्र से ही कोरोना बचाव हेतु जागरूकता का संदेश दे रही हैं। वह 4 वर्ष की अल्पायु से बीकानेर ब्लड सेवा समिति से जुड़ी हुई हैं और अपने वीडियो द्वारा आमजन को रक्तदान का महत्व समझा रही हैं।अर्शीन आयत के नाना सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी खलील अहमद, नानी शमा क़ादरी व माता डॉ शाहिन्दा क़ादरी ने बताया कि अर्शीन आयत बचपन से ही टेलेंटेड है और बीकानेर का नाम रौशन कर रही है।


2022-12-29 22:02:21