अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मांगे सुझाव।
भारतीय रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों को आधुनिक बनाने की नीति तैयार की है। इस योजना में दूरगामी दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। इसके तहत नई सुविधाओं के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं को भी उन्नत किया जाएगा।
1.रेलमंत्रालय ने आने वाले वर्ष में 1000 से अधिक छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई योजना विकसित की है। यह योजना रेलमंत्रालय के स्टेशन पुनर्विकास अभियान और अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा होगी।
2.इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों की मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान का कार्यान्वयन करना है। योजनाओं और परिणामों को फुटफॉल और हितधारकों से इनपुट जैसे कारकों के आधार पर अनुमोदित किया जाएगा।
बीकानेर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, यात्रीभार को देखते हुए, 15 स्टेशन चुने गए हैं जो कि निम्नानुसार हैं:
लालगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, गोगामेडी, मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार,भिवानी, चरखीदादरी, कोसली, महेन्द्रगढ़, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़. (बीकानेर स्टेशन पहले ही, रि-डेवलपमेंट के लिए चुना जा चुका है)
दिनांक 4,5 व 6 जनवरी-2023 को बीकानेर मंडल के इन स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के संबंध में रेलवे मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति दौरा करेगी ।
1.यह समिति दिनांक 04 जनवरी-2023 को सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, गोगामेडी स्टे शन पर,
2.दिनांक 05 जनवरी-2023 को मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, कोसली,
3.दिनांक 06 जनवरी-2023 को महेन्द्र गढ़, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़ व
4.दिनांक 07 जनवरी-2023 को लालगढ स्टेशनों का जायजा लेंगी।
इस अवसर पर रेलयात्री,व्या पार मंडल के सदस्ये, मंडल/क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य, पैसेन्जरर एसोसिएशन्स, रेल यात्री संघ के सदस्यन अमृत भारत स्टेशन योजना से संबंधित अपने सुझाव देने हेतु निम्न लिखित वाणिज्यि निरीक्षक से संपर्क कर सकते है एवं बीकानेर मंडल की अमृत भारत स्टेशन योजना की प्लानिंग में अपना योगदान दे सकते हैं :-
1.लालगढ़,रतनगढ स्टेशन हेतु वाणिज्य निरीक्षक रंजीत–मोबाईल नंबर– 9636899521
2.चूरू,सादुलपुर,महेन्द्रगढ़ स्टेशन हेतु वाणिज्य निरीक्षक जितेन्द्र व्यास – मोबाईल नंबर–9414500268
3.श्रीगंगानगर,सूरतगढ़ स्टेशन हेतु वाणिज्य निरीक्षक वेदप्रकाश – मोबाईल नंबर – 9001197960
4.हनुमानगढ़,गोगामेडी, मंडी डबवाली स्टेशन हेतु वाणिज्य निरीक्षक विजय कुमार –मोबाईल नंबर–8955970729
5.सिरसा,हिसार, भिवानी,चरखीदादरी, कोसली स्टेशन हेतु वाणिज्य निरीक्षक धर्मबीर –मोबाईल नंबर–9812309197
भारतीय रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों को आधुनिक बनाने की नीति तैयार की है। इस योजना में दूरगामी दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। इसके तहत नई सुविधाओं के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं को भी उन्नत किया जाएगा।
1.रेलमंत्रालय ने आने वाले वर्ष में 1000 से अधिक छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई योजना विकसित की है। यह योजना रेलमंत्रालय के स्टेशन पुनर्विकास अभियान और अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा होगी।
2.इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों की मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान का कार्यान्वयन करना है। योजनाओं और परिणामों को फुटफॉल और हितधारकों से इनपुट जैसे कारकों के आधार पर अनुमोदित किया जाएगा।
बीकानेर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, यात्रीभार को देखते हुए, 15 स्टेशन चुने गए हैं जो कि निम्नानुसार हैं:
लालगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, गोगामेडी, मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार,भिवानी, चरखीदादरी, कोसली, महेन्द्रगढ़, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़. (बीकानेर स्टेशन पहले ही, रि-डेवलपमेंट के लिए चुना जा चुका है)
दिनांक 4,5 व 6 जनवरी-2023 को बीकानेर मंडल के इन स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के संबंध में रेलवे मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति दौरा करेगी ।
1.यह समिति दिनांक 04 जनवरी-2023 को सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, गोगामेडी स्टे शन पर,
2.दिनांक 05 जनवरी-2023 को मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, कोसली,
3.दिनांक 06 जनवरी-2023 को महेन्द्र गढ़, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़ व
4.दिनांक 07 जनवरी-2023 को लालगढ स्टेशनों का जायजा लेंगी।
इस अवसर पर रेलयात्री,व्या पार मंडल के सदस्ये, मंडल/क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य, पैसेन्जरर एसोसिएशन्स, रेल यात्री संघ के सदस्यन अमृत भारत स्टेशन योजना से संबंधित अपने सुझाव देने हेतु निम्न लिखित वाणिज्यि निरीक्षक से संपर्क कर सकते है एवं बीकानेर मंडल की अमृत भारत स्टेशन योजना की प्लानिंग में अपना योगदान दे सकते हैं :-
1.लालगढ़,रतनगढ स्टेशन हेतु वाणिज्य निरीक्षक रंजीत–मोबाईल नंबर– 9636899521
2.चूरू,सादुलपुर,महेन्द्रगढ़ स्टेशन हेतु वाणिज्य निरीक्षक जितेन्द्र व्यास – मोबाईल नंबर–9414500268
3.श्रीगंगानगर,सूरतगढ़ स्टेशन हेतु वाणिज्य निरीक्षक वेदप्रकाश – मोबाईल नंबर – 9001197960
4.हनुमानगढ़,गोगामेडी, मंडी डबवाली स्टेशन हेतु वाणिज्य निरीक्षक विजय कुमार –मोबाईल नंबर–8955970729
5.सिरसा,हिसार, भिवानी,चरखीदादरी, कोसली स्टेशन हेतु वाणिज्य निरीक्षक धर्मबीर –मोबाईल नंबर–9812309197