राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन।



 

बीकानेर। श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह के अंतर्गत सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम रखा गया। जिसमे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। छात्रा दिया सिंह भदौरिया ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रभारी डॉ राजेन्द्र जोशी ने स्वागत भाषण द्वारा सभी का अभिनन्दन किया गया।

 

 

परी एंड ग्रुप द्वारा राजस्थानी समूह नृत्य चांदनी एन्ड ग्रुप द्वारा लघु नाटिका व् राधिका सोलंकी द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया।

 

 

इसी क्रम में कोमल राठोड एंड ग्रुप ने सूर्य नमस्कार व् योग विधा के विभिन्न आसन प्रस्तुत किये।

 

 

प्राचार्य द्वारा शिविर की श्रेष्ठ स्वयंसेविकाओं व् पोस्टर प्रतियोगिता की विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा पत्रकार डॉ नासिर जैदी को शिविर में सहयोग के लिये स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ सक्सेना ने अपने उद्बोदन द्वारा छात्राओं को सात दिवसीय शिविर में किये गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए बधाई दी, साथ ही जीवन में इस शिविर के द्वारा जो सीखा उसका अनुसरण करने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व अधिकारी सुश्री पल्लवी चौहान व श्री विशाल सोलंकी की उपस्थिति रही। अंत में प्रभारी अरुणा त्यागी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ धनपत जैन ने किया।


2022-12-28 15:31:08