पशु-प्रेमी महिलाऐं मिली नगर निगम आयुक्त से। कुत्ता पकड़ने वाली टीम को प्रशिक्षित किये जाने और कुत्तों की नसबन्दी किये जाने सहित बेसहारा जानवरों के कल्याण से सम्बन्धित रखी मांगे। आयुक्त ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा।




बीकानेर-शहर की पशु प्रेमी महिला टीम ने आज नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरधा से मिल कर निगम कर्मचारियों द्वारा गली और सड़कों के कुत्तों के साथ किये जा रहे अमानवीय व्यवहार को लेकर ज्ञापन दिया। इनका कहना है की बीकानेर नगर निगम द्वारा कुत्तों को पकड़ने का कोई नियम नहीं बना रखा है और ना ही इन्हें पकड़ने वालों को कोई प्रशिक्षण दिया जाता है। नगर निगम के कर्मचारी जब कुत्तों को पकड़ने आते हैं तो बड़े ही क्रूर तरीके से कुत्तों को शिकंजे में पकड़ कर पिंजरे में पटक देते हैं जो ना सिर्फ इन्सानियत के खिलाफ है बल्कि माननीय सर्वोच्च न्यायलय के आदेशों के ख़िलाफ़ भी है। ग़ौरतलब है की माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी पशु-पक्षियों के साथ होने वाली क्रूरता को अपराध माना है। इस पशु प्रेमी महिला टीम की सदस्या डॉ. सोफ़िया ज़ैदी और आरती गहलोत का कहना है की कुत्तों को पकड़ने वाली टीम को प्रशिक्षण दिया जाए और पकडे गए कुत्तों की नसबन्दी करवा कर उन्हें वापिस उसी इलाक़े में छोड़ा जाए जहाँ से उन्हें पकड़ा गया था। ताकि ऍम लोगों और पशु प्रेमियों द्वारा इन बेसहारा जानवरों देख-भाल होती रहे। आयुक्त से मिलने वालों में डॉ. सोफ़िया ज़ैदी, आरती गहलोत, अनमोल, वंशिता, सुमिता, मयंक सहित कई लोग शामिल थे।

2022-09-30 03:50:33