बीकानेर के प्रथम महापौर स्व. भवानीशंकर की पुण्यतिथि 30 दिसम्बर को।
बीकानेर। शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की मासिक बैठक श्रीश्यामोजी वंशज भोजक सेवगान बगीची में राजेश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि आगामी 30 दिसम्बर को बीकानेर के प्रथम महापौर स्व. भवानीशंकर की पुण्यतिथि पर शिवशक्ति सदन डागा मोहल्ला में उनकी स्मृति में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे श्रद्धांजलि व पुष्पाजंलि दी जाएगी । बैठक का संचालन करते हुए आर के शर्मा ने बताया कि 25 से 29 दिसम्बर तक शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के 10 से 16 वर्ष की तक की आयु के बालकों के लिये आवासीय व बालिकाओं के लिये गैर आवासीय पांच दिवसीय वैदिक संस्कार एवं योग संस्कार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चों को वैदिक संस्कार के साथ योगाभ्यास भी कराया जाएगा । बैठक ने 28 जनवरी को सूर्य सप्तमी समारोह धूमधाम से मनाने का भी सर्वसम्मत निर्णय लिया गया । इस आयोजन को भव्य बनाने के लिये इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन हेतु भी प्रस्ताव आये जिन पर विचार करने के लिये 8 जनवरी को निर्णय लिया जाएगा । बैठक में बजरंग लाल सेवग, मनमोहन शर्मा, श्रीमती ऋतु शर्मा, विजिया सेवग, ज्ञानवती शर्मा, श्रीलाल सेवग, पुरूषोत्तम लाल सेवक, सुशील कुमार भोजक, दुर्गादत्त भोजक, संजय शर्मा, जेठमल सेवग, विनोद भोजक, सत्यनारायण भोजक व बनवारी लाल पांडे सहित अन्य युवा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।