भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए निवेश करना चाहिए: पीयूष शंगारी



एमजीएस में निवेश जागरूकता सेमिनार का आयोजन।

बीकानेर। भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सभी को निवेश करना चाहिए, यह बात वित्त सलाहकार पीयूष शंगारी ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के काॅमर्स एण्ड मैनेजमेंट विभाग के द्वारा आयोजित निवेश जागरूकता सेमिनार में कहीं। उन्होंने कहा कि युवाओं को अभी से निवेश के बारे में जागरूकता रखते हुए अपने सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश करना चाहिए। पीयूष शंगारी ने पेसिव इनकम के बारे में एम.काॅम. के छात्रों को विस्तार से बताते हुए कहा कि आप युवाओं को भी सुरक्षित पेसिव इनकम के बारे में रिसर्च व नाॅलेज लेकर उसमें निवेश करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं के द्वारा पूछे गये सवालों को भी सरल उदाहरण व सरल तरीके से बताया। 

इस अवसर पर समन्वयक मानकेशव सैनी ने पीयूष शंगारी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपने हमारे बच्चों के लिए जो समय व उनको उचित मार्गदर्शन दिया उसके लिए विश्वविद्यालय व विभाग की तरफ से हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते है। कॅरिअर काउन्सलर डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने सेमिनार का विषय प्रवर्तन किया तथा डाॅ. अशोक व्यास ने शब्दों से स्वागत किया। विभाग के मानकेशव सैनी, डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली, डाॅ. अशोक व्यास व डाॅ. भारती सांखला ने पीयूष शंगारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया वहीं छात्रों ने निवेश के विभिन्न पहुलों पर अपनी जिज्ञासाएं प्रशनों से पूछकर की। सेमिनार में एम.काॅम. प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थीयों ने भागीदारी की।

 

 

 


2022-12-19 16:31:48