निःशुल्क न्यूरोथेरेपी शिविर में सौ से अधिक रोगियों का उपचार, परामर्श व जांच।



बीकानेर। डॉ. लाजपत राय न्यूरोपैथी संस्थान मुंबई व बीकानेर के तत्वावधान में समाज सेवी मदन गोपाल, मोहनी देवी राठी की स्मृृति में रविवार को जस्सूसर गेट के बाहर आई. एम.सी. हर्बल केन्द्र में निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सौ से अधिक रोगियों का उपचार व परामर्श दिया गया। सभी रोगियों की बी.पी., शूगर, तापमान, वजन, ऑक्सीजन की जांच की गई।
शिविर की शुरुआत माहेश्वरी समाज के समाज सेवी मदन गोपाल, मोहनी देवी राठी के साथ डॉ.लाजपत रॉय मेहरा, को सामाजिक कार्यकर्ता माणक लाल, रमणलाल, राधेश्याम, उमाशंकर व किशन राठी ने आत्म-परमात्म स्मरण, वंदन,पुष्पांजलि से की गई। शिविर का लाभ शहर के विभिन्न मोहल्लों के साथ आस पास के गांवों के रोगियों ने लिया।
करीब पांच घंटें चले शिविर में न्यूरोथैरेपी उपचार केन्द्र, बीकानेर के संचालक चिकित्सक नकुल सिंह राठौड़, श्रीमती चंचल सेन, आनंद सिंह शेखावत, अर्पण सेवा समिति के सचिव स्वप्निल तिवाड़ी, रानी पारीक व प्रेरणा राठी ने सेवाएं दी। नाड़ी से संबंधित बीमारियों यथा लकवा, कमर दर्द, साईटिका, गर्दन, कमर, धूटना दर्द, माइग्रेन, सरवाईकल दर्द विटामिन्स की कमी, आदि रोगों का इलाज, व्यायाम,मसाज आदि से किया गया।


2022-12-18 21:34:30