प्रिया शर्मा की कृति का लोकार्पण कल।
बीकानेर। युवा लेखिका प्रिया शर्मा की कृति विस्मृत कलम का अनहद-नाद का लोकार्पण रविवार को गंगाशहर के टीएम ऑडिटोरियम में होगा।
इस कृति में ऐसे ऐसे ऐतिहासिक गीतों की जानकारी दी गई है, जिन्हें लिखा किसी ने, लेकिन प्रसिद्ध किसी और के नाम से हुए। रविवार, 18 दिसंबर को मध्याह्न 2 बजे लालेश्वर महादेव मंदिर, शिवबाड़ी के अधिष्ठाता विमर्शानंद जी महाराज के सान्निध्य में होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार व साहित्यकार मधु आचार्य आशावादी करेंगे। कार्यक्रम समन्वयक मुरलीराम शर्मा ने बताया कि लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई व विशिष्ट अतिथि व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षक, इंग्लिश गुरु किशोरसिंह राजपुरोहित व पत्रकार-साहित्यकार हरीश बी.शर्मा होंगे। कृति की व्याख्या श्री सुमेरसिंह बारहठ करेंगे। संचालन कवयित्री-कहानीकार श्रीमती ऋतु शर्मा करेंगी।
इस कृति में ऐसे ऐसे ऐतिहासिक गीतों की जानकारी दी गई है, जिन्हें लिखा किसी ने, लेकिन प्रसिद्ध किसी और के नाम से हुए। रविवार, 18 दिसंबर को मध्याह्न 2 बजे लालेश्वर महादेव मंदिर, शिवबाड़ी के अधिष्ठाता विमर्शानंद जी महाराज के सान्निध्य में होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार व साहित्यकार मधु आचार्य आशावादी करेंगे। कार्यक्रम समन्वयक मुरलीराम शर्मा ने बताया कि लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई व विशिष्ट अतिथि व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षक, इंग्लिश गुरु किशोरसिंह राजपुरोहित व पत्रकार-साहित्यकार हरीश बी.शर्मा होंगे। कृति की व्याख्या श्री सुमेरसिंह बारहठ करेंगे। संचालन कवयित्री-कहानीकार श्रीमती ऋतु शर्मा करेंगी।