अब तक की बड़ी ख़बरें
*1* तवांग मुद्दे पर विपक्ष का लोकसभा में फिर हंगामा, सोनिया गांधी समेत कांग्रेस सांसदों का वॉकआउट।
*2* हमको और पूरे देश को बताओ क्या हुआ था, तवांग झड़प को लेकर नहीं थम रही सरकार-विपक्ष की रार, चर्चा की मांग पर अड़े खरगे।
*3* लोकसभा में फिर दिखी स्पीकर ओम बिरला की नाराजगी, विपक्षी सदस्यों को सुनाई खरी-खरी।
*4* जनरल नरवणे बोले-देश ने दिखाया ऐसे पड़ोसी की धौंस का देते हैं जवाब,वो आते हैं,कुटाई खाकर जाते हैं।
*5* भारत में आतंकी हमलों में आई कमी, 2018 में 417 और 2021 में 229 वारदातें हुईं: गृह मंत्रालय
*6* एकतरफा तरीके से सीमा बदलाव की कोशिश के खिलाफ, तवांग में हिंसक झड़प पर भारत को मिला अमेरिका का साथ।
*7* मोदी सरकार की नीतियों के आलोचक रहे पुर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल, राहुल के साथ की पदयात्रा।
*8* केंद्र सरकार दे मुंहतोड़ जवाब, हम सेना के साथ, भारत-चीन सीमा विवाद पर बोले सचिन पायलट।
*9* मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पायलट गुट पर भारी पड़े गहलोत, बगावत करने वाले मंत्रियों और समर्थक को हाईकमान ने दी क्लीन चीट, सचिन ने कहा था-कार्रवाई हो।
*10* बिहार: शराबबंदी की फिर खुली पोल, जहरीली शराब से 7 की मौत, कई की हालत गंभीर, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका।
*11* जहरीली शराब से मौतों पर बिहार विधानसभा में हंगामा,खोया आपा गुस्साए नीतीश BJP विधायकों से बोले- तुम लोग शराबी हो।
*12* सदन में नीतीश ने खोया आपा तो गिरिराज बोले-यह गिरती हुई साख या उम्र का तकाजा है।
*13* मेघालय के चार विधायक भाजपा में शामिल, चुनाव से पहले टीएमसी को भी लगा झटका।
*14* गृह, वित्त जैसे मंत्रालय अपने पास रखेंगे हिमाचल सीएम सुक्खू, दिल्ली से लौटने के बाद होगा कैबिनेट विस्तार।
*15* 21 महीने के निचले स्तर पर आई थोक महंगाई दर, नवंबर में 5.85 फीसदी पर आई।
*16* बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार, सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की बढ़त।