एक शाम पांच फन कारों के नाम कार्यक्रम कल।
बीकानेर। एक शाम पांच फन कारों के नाम कार्यक्रम 15 दिसंबर गुरूवार को अमन कला केंद्र द्वारा 15 दिसंबर गुरूवार को टाउन हॉल में शाम 5:00 बजे आयोजित किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी व अनवर अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज के. पवन संभागीय आयुक्त होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश यादव पुलिस अधीक्षक करेंगे। विशेष आमंत्रित मेहमान के रूप में ए एच गोरी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त रहेंगे।अतिथि के रूप में बाबू जयशंकर जोशी, मकसूद अहमद, मुहम्मद हारून राठौड़, गुमान सिंह राजपुरोहित, एन डी रंगा, इकबाल हुसैन समेजा, कमल कल्ला, सत्य प्रकाश आचार्य सुरेंद्र सिंह शेखावत और मोहन सुराणा होंगे। संस्था से जुड़े सिराजू दिन खोखर ने बताया की बीकानेर के जाने पहचाने गायक कलाकार अनवर अजमेरी, एम रफीक कादरी, अहमद हारून कादरी, ख्वाजा हसन कादरी व ललित शर्मा एकल और डुएट गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। इन पांच गायक कलाकारो के साथ डुएट गीत बीकानेर की महिला गायक कलाकार गोपीका सोनी, दीपिका प्रजापत, सुमन पवार, मान्या सारस्वत और सुमन मूंधड़ा का सहयोग रहेगा। कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी करेंगे। इस कार्यक्रम में बीकानेर के संगीत प्रेमियों के अलावा साहित्यकार पत्रकार, कवि, शायर, डॉक्टर, वकील, शिक्षक को आमंत्रित किया गया है।