मोबाइल चोरों पर कार्रवाई। 2 लोग गिरफ़्तार। कई मोबाइल सेट सहित दुपहिया वाहन और 80,000 रुपये ज़ब्त।
रायपुर(छत्तीसगढ़)। मोबाईल चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर जिले में पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मोबाईल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में दिनांक 29.09.2022 को थाना आमानाका पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत छठ तालाब हीरापुर टाटीबंध पास दो पहिया वाहन सवार दो व्यक्ति मोबाईल बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैै। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी. सी. पटेल द्वारा थाना प्रभारी आमानाका संत राम सोनी को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी आमानाका के नेतृत्व में थाना आमानाका पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये वाहन एवं हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम लवजोत सिंह उर्फ लब्बो एवं परविन्दर सिंह बोपाराय उर्फ राणा निवासी कबीर नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास 05 नग मोबाईल फोन रखा होना पाया। दोनों से मोबाईल फोन एवं दोपहिया वाहन के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करते हुए लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह किया जा रहा था। टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा मोबाईल फोन को रायपुर के अलग-अलग स्थानों से तथा दोपहिया वाहन को दुर्ग से चोरी करना बताया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की कुल 05 नग मोबाईल फोन एवं 01 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
2022-09-29 23:21:10