डाक बंगले के पीछे के निवासी प्रशासनिक अव्यवस्था के शिकार।



बीकानेर। डाक बंगले के पीछे रानी बाजार क्षेत्र के निवासी प्रशासनिक अव्यवस्था के शिकार है तथा समस्याओं से घिरे है लेकिन प्रशासन कोई कदम नहीं ंउठा रहा । समिति के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन जहां व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिये प्रयासरत वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन व रेल प्रशासन इन परेशानियों से नजर चुराये है । रेल्वे स्टेशन के आगे अनेक ठेले लगे है जिनके कारण मुख्य मार्ग पर कचरा पसरा रहता है, एक तरफ चार पहिया वाहन पार्क कर दिये जाते है ।  समिति के अरविन्द गौड़ ने बताया कि डाक बंगले के पीछे के एक तरफे रास्ते में ंबनी नाली टूटी पड़ी है जिसके लिये समिति बार बार प्रयास कर रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है, अनेक दुर्घटनाए हो चुकी है, इसी मार्ग पर एक स्कूल है जिसके विद्यार्थी का सामना नेशेड़ियों व शराबियों से होता है, मोहल्ले में गाड़ियों शीशे तोड़ दिये गये, एक स्कूटी चोरी हो गईजो कुछ समय बाद मिल भी गई, साइकिल चोरी होगी व खड़ी गाड़ियो को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है । रेल्वे स्टेशन पर लगे एस्केलेटर साइड गेट पर सुबह व शाम तिपहिया वाहनों की कतार लगी रहती है तथा रेल्व क्वार्टर में रहने वाले परिवारों को परेशानी उठानी पड़ रही है,यात्रियों के लिये बहुत ही असुविधा हो रही है लेकिन रेल प्रशासन कोई सख्ती नहीं करता । टेक्सी स्टेण्ड पर टेक्सी खड़ी ना रखते हुए सारी टेक्सियां तेज रफ्तार से प्रवेश करती है तथा कई बार दुघर्टना हो चुकी है । एएसजी अस्पताल के पास सीवर का ढक्क्न काफी समय से टूटा हुआ है व सीवर चेम्बर ओपन है, मोहल्लेवासियों ने अनेक बार शिकायत की लेकिन निगम द्वारा मुख्य मार्ग का चेम्बर पर ढक्कन नहीं लगवाया गया । समिति के दिनेश माथुर बताते है कि मोहल्ले के सीवर चेम्बर की यथोचित सफाई नही होने के कारण घरों में सीवर का बदबूदार पानी आ रहा है व माथुर अस्पताल के पीछे का चेम्बर से पानी का रिसाव होता ही रहता है। पोर्टल पर शिकायत पर गलत सूचना डालकर प्रशासन आमजन को गुमराह कर रहा है ।


2022-12-12 18:49:06