छह दिवसीय मोटिवेशनल कार्यक्रम का शुभारंभ।



बीकानेर। हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट द्वारा आज सोमवार को कृषि महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में छः दिवसीय मोटिवेशनल प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आई पी सिंह ने बताया कि इंडियन काउंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चर रिसर्च नई दिल्ली और हार्टफूलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के बीच हुए एमओयू के अंतर्गत यह कार्यक्रम किया जा रहा है। अंतिम वर्ष के सभी छात्र जो रेडी प्रोग्राम के तहत प्लांट क्लीनिक में शामिल थे , को इसमें शामिल किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन 2.30 से 4.30 तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। हार्टफुलनेस टीम द्वारा हार्टफुलनेस इनेबल लीडरशिप मास्टरी प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी गई।संचालनकर्ता टीम के श्री प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को नेतृत्व क्षमता के संदर्भ में ध्यान, विश्वास, सहनशीलता, कर्तव्यनिष्ठा, व्यावहारिकता, आत्म जागरूकता, इच्छा शक्ति, सेवा, आत्म चिंतन व निर्णय क्षमता आदि मूल्यों पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को शिथिलीकरण रिलैक्सेशन और मेडिटेशन के अभ्यास भी करवाए गए। इस दौरान हार्टफुलनेस टीम के डॉ पूनम गुप्ता, डॉ आरती अनिल गुप्ता, हर्षवर्धन गुप्ता और डॉ वीरसिंह डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ अरविन्द झाझडिया, रेडी इंचार्ज व अन्य फैकल्टी और नॉन टीचिंग स्टाफ भी उपस्थित रहे।‌ 

2022-12-12 18:46:42