हजरत सैय्यद कमाल शाह-बालक शाह पीर बाबा के उर्स पर चादर का जुलूस निकला।



 
 बीकानेर। हजरत सैय्यद कमाल शाह-बालक शाह पीर बाबा का  उर्स मुबारक पर शनिवार की शाम मदार चोक, मोहल्ला चूनगरान से चादर का जुलूस निकाला गया। चार दिवसीय उर्स मुबारक के तहत कुरानखानी, मिलादखानी, देग के कार्यक्रम होंगे।
    दरगाह इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी अहमद हसन कादरी ने बताया कि शनिवार की शाम चादर का जुलूस निकाला गया। चादर का जुलूस मौहल्ला  चूनगरान, मस्जिद की गली से मदार चौक स्थित दरगाह पहुंचा जहां मजार पर चादर और फूल पेश किए गए। इस अवसर पर मौलाना शोएब हुसैन चिश्ती ने फातेहा पढ़ी और मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ की। इमरान- सुलतान ने बालक शाह पीर के मजार पर चादर चढ़ाई । कार्यक्रम में दरगाह इंतजामिया कमेटी के अली मोहम्मद चिश्ती, आशिक मोहम्मद चिश्ती, अनीक अहमद, शब्बीर अहमद, इफ्तेखार अहमद बेफिक्र सहित गणमान्य शामिल थे। दरगाह कमेटी सदर हाजी अहमद हसन कादरी ने बताया कि रविवार को कुरानखानी, मिलादखानी होगी। सोमवार की शाम कुल की रस्म के साथ उर्स मुबारक संपन्न होंगे। उर्स के दौरान राष्ट्रीय एकता अभियान के प्रदेशाध्यक्ष हाफिज फरमान अली, इफ्तेखार अहमद, इंतजामिया कमेटी की ओर से देगें चढ़ाई जाएगी।

2022-12-10 21:36:05