एलन मस्क ने कहा- घर पर रहकर काम कर सकते हैं कर्मचारी।



नई दिल्ली। ट्विटर की वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी को समाप्त किए जाने की खबरों के बीच एलन मस्क ने खुद इस खबर को गलत बताया है। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के नए बॉस मस्क रिमोट वर्किंग पॉलिसी के बारे में स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि ट्विटर के लिए भी वही पॉलिसी है, जो टेस्ला और स्पेसएक्स के कर्मचारियों लिए है।

एक अन-वेरिफाइड अकाउंट से ट्वीट की गई एक रिपोर्ट का जवाब देते हुए एलन मस्क ने उसे गलत कराब दिया। उस ट्वीट में कहा गया था कि - अरबपति बिजनेसमैन ने 14 नवंबर तक अपने आयरलैंड के कर्मचारियों को डबलिन में वापस करने का आदेश दिया है। जबकि ऐसा कर पाना सभी कर्मचारियों के लिए संभव नहीं है।

एलन मस्क ने इस ट्वीट के रिप्लाई में लिखा - यह गलत है, जो कोई भी ऑफिस में आ सकता है, उसे आना चाहिए। हालांकि, यदि किसी कर्मचारी का कोई पर्सनल मसलों की वजह से आना संभव नहीं है या वे ऑफिस के लिए मूव नहीं कर सकते हैं, तो घर पर रहना ठीक है। मस्क ने कहा कि ट्विटर के कर्मचारी टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी पॉलिसी का ही पालन करेंगे। उन्होंने यह भी  ट्वीट किया कि - रिमोटली काम करना भी ठीक है, यदि उनके मैनेजर कहते हैं कि वे शानदार काम कर रहे हैं।


2022-11-14 15:18:20