प्रदेश में एक साथ 41 विद्यालयों में राजस्थानी विषय प्रारंभ करने हेतु मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का आभार-जोशी





बीकानेर। राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं में एक साथ विभिन्न विधालयों में राजस्थानी विषय प्रारंभ करने हेतु राजस्थान सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है। राजस्थानी विषय के अध्ययन हेतु राजस्थान सरकार की सक्रियता के लिए राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने प्रसन्नता जाहिर की है। जोशी ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को पत्र लिखकर राज्य सरकार द्वारा अल्प समय में 43 से अधिक विद्यालयों में राजस्थानी विषय प्रारंभ करने के लिए आभार प्रकट किया है।


जोशी ने धन्यवाद पत्र में लिखा है की राजकीय विद्यालयों में राजस्थानी विषय प्रारंभ करने से मातृभाषा राजस्थानी के मान्यता आंदोलन को भी बल मिलेगा। जोशी ने इस बात की भी प्रसन्नता जाहिर की है की शिक्षा विभाग राजस्थान समय-समय पर विद्यार्थियों की मांग के अनुसार राजस्थानी विषय स्वीकृत करने में सदैव अग्रणी भूमिका निभाती है। पत्र में जोशी ने यह भी मांग की है कि शेष रही राजस्थान की समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में राजस्थानी विषय प्रारंभ करने की स्वीकृति जारी कर दें। जोशी ने अपने धन्यवाद पत्र में यह मांग भी की है कि विषय की स्वीकृति के अनुसार राजस्थानी विषय पढ़ाने वाले अध्यापकों के पद भी सृजित कर तुरंत नियुक्ति दी जानी चाहिए। जोशी ने शिक्षा मंत्री से मांग की है की प्रारंभिक शिक्षा राजस्थानी भाषा में ही दिए जाने का आदेश पारित करावें। उन्होंने कहा है कि नई शिक्षा नीति में वैसे भी मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा देने का प्रावधान भी किया गया है।


2023-06-23 20:53:41