आधार नामांकन एवं अपडेशन। जारी करवानी होगी आईडी।



 
 
 
बीकानेर। सीईएलसी आधार नामांकन एवं अपडेशन करने के लिए रजिस्ट्रार के अधीन नामांकन एजेंसी (राजकाॅम इन्फोसिस्टम लि.) द्वारा ऑपरेटर को यूआईडीएआई से आधार (पंजीकरण एवं अपडेट) विनियम 2016 अनुसार कार्य हेतु आईडी/क्रिडेंशियल जारी कराया जाना  प्रस्तावित है। 
 
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इसके आवेदन की तिथि को बढाकर 15 जून किया गया है। पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में यूआईडीएआई, नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बन्धनों एवं शर्ताें अनुसार कार्य करने का इच्छुक हैं, वह अपना आवेदन ऑनलाइन स्वयं की SSO आईडी से G2C में RAJAADHAAR PORTAL  के माध्यम से कर सकता है।
 
उन्होंने बताया कि 15 जून तक प्राप्त आवेदनों को ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा एवं त्रुटि पूर्ण आवेदनों को निरस्त कर दिया जाएगी। आवेदनों का अंतिम चयन जिला स्तरीय समिति करेगी। ऑफलाइन आवेदन-पत्र विभाग के किसी भी कार्यालय में जमा नहीं होंगे। आधार केन्द्र के लिए फाईल यूआईडीएआई नई दिल्ली से एक्टिव होने के अगले 15 दिवस में आधार ऑपरेटर्स को 30 हजार रुपए की पेनल्टी सिक्योरिटी राशि राजकाॅम्प, जयपुर के बैंक अकाउण्ट में जमा करनी होगी। पात्रता एवं अन्य शर्तें एवं आधार केन्द्रों हेतु चिन्हित सरकारी परिसरों की सूचना जिले की वेबसाईट www.bikaner.rajasthan.gov.in & aadhaar.rajasthan.gov.in  देखी जा सकती है।
 

2023-06-13 19:43:57