राजकीय महिला आई.टी.आई में प्रवेश के लिए 29 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित.




बीकानेर। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बीकानेर में सत्र 2022-23 हेतु रिक्त रहे स्थानों पर बिना प्रशिक्षण शुल्क के प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सीधे ही संस्थान स्तर पर ऑनलाईन प्रवेश चल रहे हैं। एन.सी.वी.टी योजनान्तर्गत कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा), स्टेनो हिन्दी व फ्रूट एण्ड वेजिटेबल प्रोसेसर व्यवसायों में दसवीं उत्तीर्ण और स्वींग टेक्नोलॉजी व सरफेस ऑरनामेंटल टेक्निक्स (एम्ब्रॉइडरी) व्यवसायों में आठवीं उत्तीर्ण इच्छुक युवतियों से आवेदन राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल एस.एस.ओ. तथा ईमित्र कियोस्क के माध्यम से 29 अक्टूबर तक आमंत्रित हैं। प्रवेश सम्बन्धी विस्तृत सूचनाएँ एवं जानकारी वेबसाइट तथा कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

2022-10-07 11:44:24